Sunday, August 31, 2025

घर का ताला तोड़ चोरी करने वाले सात आरोपी पकड़ाये

भिलाई : न्यूज़ 36 : हुड़को क्षेत्र में पिछले माह चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 7.50 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि हुड़को निवासी तिमिर भट्टाचार्जी (63 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पेशे से अधिवक्ता है। हुडको में उसके दो मकान है। दूसरे मकान एचआईजी 59 को दफ्तर बना रखा है। इसके अलावा घर में बेटे अनिकेत भट्टाचार्जी की शादी का घरेलू समान रख रखा था। 15 मई को अपनी पत्नी के साथ बेटे अनिकेत से मिलने बंगलुरू चला गया। 25 मई को वापस आए। 4 जून तक घर से ही वाकालात संबंधी काम करता है। 5 जून की शाम अपने दूसरे घर व कार्यालय पहुंचा। अंदर जाकर देखा तो घर से लाखों रुपए का सामान गायब था। शिकायत के बाद पुलिस मामले के साथ में जुटी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आशीष दास उर्फ चिंटू को कहीं से रकम प्राप्त हुई है और वह कार खरीद कर उसमें घूम रहा है। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसने अमन सिंह, शशांक बाघ , जैकी चंदेल, जितेन्द्र चंदेल एवं कार्तिक कुमार के साथ हुडको स्थित मकान में चोरी की थी। आरोपियों ने प्रार्थी के घर से सोने की चूड़ी एवं लाकेट समेत एसी, सिलेंडर और बर्तन चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने समान को ऑटो और स्कूटी पर रखकर ले गए थे। सोने के सामान को दोस्त शिवान सतपथी के साथ मिलकर बेच दिया थे। उसके पास आई रकम से सेकंड हैंड कार खरीद ली थी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news