रिटायर बीएसपी कर्मी बोले-सेक्टर-4 सोसाइटी से कभी नहीं रही कोई शिकायत
भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह मई 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए सोसाइटी से अपने लगाव को लेकर उद्गार व्यक्त किए। इनमें कुछ सदस्य ऐसे भी थे जो अपने पिता के बाद स्वयं इस सोसाइटी के सदस्य बनें।
स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रिटायर हुए वरिष्ठ साथियों का सोसाइटी को आज इस मकाम पर लाने अहम योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
स्वागत व सम्मान के लिए आभार जताते हुए वरिष्ठ कर्मियों ने भी अपनी बातें रखीं। ऑक्सीजन प्लांट-2 के उत्तम कुमार ने बताया कि उनके सेवाकाल के शुरुआती दिनों में वरिष्ठों ने इस सोसाइटी को लेकर जो सलाह दी थी, वही सलाह हम बीएसपी ज्वाइन करने वाली नई पीढ़ी को भी देते रहे हैं कि कि सदस्य बनना है तो सेक्टर 4 सोसाइटी ही बेहतर है।
ब्लूमिंग एंड बिलेट मिल से गुहाराम उइके ने कहा कि इस सोसाइटी से कभी कोई शिकायत नहीं रही और आगे भी किसी तरह की शिकायत नहीं रहेगी। प्लांट व्हीकल पूल से सुदर्शन लाल तामुरकर ने कहा कि सदस्य बनने 1995 में किन्हीं वजहों से रोक लगी हुई थी। लेकिन हम लोगों ने इंतजार किया। हमने तय कर लिया था कि भले ही देर हो जाए लेकिन सदस्य तो सेक्टर 4 सोसाइटी का ही बनना है। अंतत: कुछ समय बाद हमें अवसर मिला। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से आनंद कुमार वर्मा ने भावुक होकर बताया कि उन्हें उनके पिता ने इस सोसाइटी का सदस्य बनाया था और एक ही परिवार की दूसरी पीढ़ी के दौर पर उन्होंने सदस्यता ली थी।
स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से इकरामुद्दीन ने कहा- मेरा जन्म सेक्टर-4 में हुआ और यहीं पढ़ लिख कर भिलाई स्टील प्लांट की सेवा के बाद अब सेक्टर-4 में इस आत्मीय समारोह में विदाई ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई सोसायटी के लोन से हुई और सोसायटी के अंतिम भुगतान के रूप में एक लाख रुपये से भी ऊपर लेकर जा रहा हूं यह गर्व की बात है। मशीन असेंबलिंग एंड री-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स) 1 से धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल और ब्लास्ट फर्नेस से कामता सिंह ने कहा सोसायटी के ऊपर हमेशा विश्वास रहा है, अब रिटायरमेंट के बाद भी हम सोसाइटी में नियमित सदस्य बने रहे इसकी व्यवस्था जरूर कीजिए।
रिटायर कर्मियों में स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से भोजराम ठाकुर, ईश्वरी लाल खंडासु, हैवी मेंटेनेंस (ई) से देवेंद्र ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से ई.श्यामसुंदर राव, क्रिस्टोफर कुजूर, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से नागेश्वर आचार्य, जनरल एस्टेब्लिशमेंट से नारायण राणा, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से बी मोहन राव, कृष्ण नंदन सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, छवि बिहारी, प्लेट मिल से ललित कुमार नायक, फाइनेंस एंड अकाउंट्स से विल्सन लामेच, इंस्ट्रूमेंटेशन (ओ) से मोहम्मद ताहिर, डी अप्पाराव, प्लांट वेहिकल पूल से सीएच पूर्ण चंद्र राव, मशीन असेंबलिंग एंड री-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स) 1 से उमेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, रिफ्रैक्टरीज इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट-1 से वीएस मूर्ति, वाटर मैनेजमेंट से अदल राम, वायर रॉड मिल से प्रमोद कुमार और रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट-3 से उत्तम कुमार नायक शामिल हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बन्छोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर और नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन संचालक शशि भूषण सिंह ठाकुर और आभार प्रदर्शन वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने किया।