Sunday, August 31, 2025

ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी जीआरपी

भिलाई : न्यूज़ 36 : सुपेला रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सुपेला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जीआरपी पुलिस ने अज्ञात पुरुष के शव को सुपेला अस्पताल के मर्चुरी में रखा है और उसके वारिसान की पता साजी कर रही है। जीआरपी चौकी दुर्ग के विजय पैकरा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ट्रेन क्रमांक 20844 भगत की कोठी एक्सप्रेस दुर्ग से होकर रायपुर की ओर जा रही थी। सुपेला रेलवे फाटक के पास लगभग 45 वर्षीय अज्ञात पुरुष ट्रेन से नीचे गिर गया। इस पर ट्रेन को रोका गया और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ाकर पावर हाउस स्टेशन में उतारा गया। जीआरपी पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। जीआरपी चौकी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news