Monday, September 1, 2025

ट्रैक्टर की चपेट में आई स्कूटी सवार दो बहनें, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। वहीं दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर दो बहनें सुहानी सिंह और खुशी सिंह कुरुद के रूंगटा कॉलेज में एडमिशन कराने के बाद अपनी तीसरी बहन से मिलने जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया।

बिलखते परिजन पहुंचे अस्पताल

हादसा इतना दर्दनाक था कि सुहानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी बहन खुशी को लोगों ने श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया, लेकिन उसकी खराब स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। जानकारी मिलते ही सुहानी के पिता और और परिजन सुपेला अस्पताल के मर्चुरी पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

एनसीसी कैंप जा रही थीं बहन से मिलने

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि कुठेलाभाठा स्थित आईआईटी भिलाई के गेट नंबर 2 के सामने मोड़ पर यह हादसा हुआ है। दोनों बहनें भिलाई के लक्ष्मी नगर की रहने वाली है। घायल बहन को इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, नगपुरा में एनसीसी कैंप में चल रहा है, जिसमें उनकी तीसरी बहन भी शामिल हुई है, दोनों कॉलेज में एडमिशन लेकर उसी से मिलने जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में उनकी स्कूटी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news