Friday, July 18, 2025

जिला स्तरीय 30 दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण संपन्न प्रशिक्षण

जिला स्तरीय 30 दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण संपन्न
मास्टर राजकुमार देवांगन और योगेश्वर मानिकपुरी द्वारा प्रशिक्षण ।

दुर्ग, छत्तीसगढ़ – योगी फिटनेस अकैडमी और जीवनदान सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय 30 दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिद्ध मार्शल आर्ट मास्टर राजकुमार देवांगन और योग प्रशिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता योगेश्वर मानिकपुरी ने किया।

इस शिविर का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति सजग बनाना और आत्मविश्वास से भरपूर बनाना था। प्रशिक्षण में कराटे, जुडो, कुंगफू, आत्मरक्षा तकनीक, मानसिक सशक्तिकरण, और योग को सम्मिलित किया गया। प्रतिभागियों को न केवल शारीरिक रूप से सशक्त किया गया, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन का भी विकास किया गया।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने अनुशासित दिनचर्या, ध्यान, योगाभ्यास एवं व्यावहारिक आत्मरक्षा तकनीकों का गहन अभ्यास किया। समापन समारोह में चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मास्टर राजकुमार देवांगन ने कहा, “आज के समय में आत्मरक्षा प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों ने न केवल कला सीखी है, बल्कि आत्मबल भी प्राप्त किया है।”

योगेश्वर मानिकपुरी ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज को स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को एक नई दिशा देते हैं।”

कार्यक्रम की सफलता के लिए दोनों संस्थाओं के सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में ऐसे और भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की योजना की घोषणा की गई।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
योगी फिटनेस अकैडमी
मो.: 9302402007

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news