Sunday, August 31, 2025

पर्यावरण दिवस पर सभी से 5 पौधे लगाने की अपील

भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से पौधे लगाने की अपील की है। विज्ञान सभा की ओर विश्वास मेश्राम ने बताया कि संगठन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को  पेंटिंग प्रतियोगिता और पर्यावरण जागरूकता चौपाल सहित कई कार्यक्रम किए जाएंगे।  इसके अलावा जनमानस और विज्ञान सभा के प्रत्येक सदस्यों से आम, नीम, कौहा (अर्जुन), बादाम, अमरूद, गुलमोहर, अमलतास, झगरंडा, झारुल, जामुन, बेल, महुआ और इमली आदि के कम से कम 5 पौधे लगाने की अपील की गई है।
श्री मेश्राम ने कहा कि पौधे लगाने के लिए स्थान का चयन कर गड्ढे खुदाई का काम अभी से शुरू कर दिया जाए। पर्यावरण दिवस के संदर्भ में होने वाले आयोजनों से देश के प्रसिद्ध टैक्सनॉमिस्ट प्रोफेसर एम एल नायक,डॉ वाय के सोना, एनवायरनमेंट साइंटिस्ट जगदीशपुर बसना,डॉ के के सहारे  एनस्थोलॉजिस्ट, डीन शासकीय मेडिकल कालेज कोरबा, डॉ अविनाश मेश्राम, डीन शासकीय मेडिकल कालेज अंबिकापुर सरगुजा, डॉ स्नेहलता हुमने, शिशु रोग विशेषज्ञ राजिम गरियाबंद, अनुपम जोफर, साहित्यकार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कांकेर, अंजू मेश्राम शिक्षाविद रायपुर, बी के लाल सर, मोटिवेशनल स्पीकर रायपुर, प्रो. योगेश मेश्राम, आईजीकेवीवी रायपुर, दिनेश पोरिया साइंस एक्टिविस्ट भिलाई, एस एच अख्तर साइंस एक्टिविस्ट भिलाई, अजय भोई साइंस एक्टिविस्ट बसना, हेमंत खूंटे विज्ञान कार्यकर्ता पिथौरा, डी एस टंडन, साइंस कम्युनिकेटर बागबाहरा, डॉ विजय शर्मा, पर्यावरण कार्यकर्ता कसेकेरा और अन्य की भागीदारी रहेगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news