भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ के युवा लोक गायक तुषांत बारले को उनकी कला साधना के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कला साधक सम्मान प्रदान किया है। 25 अप्रैल को ग्राम भेंडरा खपरी विकासखंड गुंडरदेही जिला बालोद में मिनीमाता मूर्ति अनावरण समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया।
विदित हों कि तुषांत बारले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पंथी कलाकार पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले के सुपुत्र हैं। इनके द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेला, मड़ाई तथा लोक महोत्सव में अपने सुमधुर आवाज में गायन प्रस्तुत कर चुके हैं। इस हेतु उन्हें शासन, प्रशासन एवं सामाजिक स्तरों पर विभिन्न पुरस्कार एवं सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। गरियाबंद में गीतकार भूपेंद्र साहू की संस्था ‘रंग सरोवर’ में तुषांत बारले लोक गायक की भूमिका अदा करते हैं। अभी हाल ही में बोरिया रंग महोत्सव 2025 में उन्हें कला श्री सम्मान, बानबरद लोक कला महोत्सव 2024 में छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, 2024 में शक्ति भवन रिसाली जिला दुर्ग में सुरता मिनीमाता एवं सम्मान समारोह सम्मान, 2023 में गोंडवाना भवन कांकेर में राष्ट्रीय स्तरीय वैद्य महासम्मेलन एवं कला महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में गुरु बालक दास वीरता सम्मान और पर्रेगुड़ा करहीभदर जिला बालोद 2021 में भोला दशहरा एवं नवा खाई महोत्सव में छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान सहित ढेरों सम्मान मिल चुके हैं। तुषांत अपने पिता की तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देश-विदेश में फैलाने का संकल्प लेकर कला साधना कर रहे हैं।
आप की राय
[yop_poll id="1"]