Saturday, April 26, 2025

मस्जिदों से उठी आतंकवाद के खिलाफ आवाज, की गईं अमन की दुआएं

जुमे की नमाज के बाद आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील, सभी मस्जिदों में अमन व सलामती की दुआएं

भिलाई : न्यूज़ 36 :इस्पात नगरी भिलाई की सभी मस्जिदों में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरुद्ध एकजुटता और भाईचारे की अपील की गई। शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों में इमामों ने अपनी तकरीर में दहशतगर्दी की निंदा करते हुए मुल्क में अमन व भाईचारा कायम रखने की दुआएं की।
पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद शहर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच शुक्रवार की नमाज के बाद मस्जिदों में भी इस हमले के खिलाफ ऐलान हुआ। जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम-खतीब मौलाना इकबाल अंजुम हैदर ने कहा कि यह हमला सीधे-सीधे इंसानियत के खिलाफ जंग है और इसके जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में हम सब एकजुट रहें और अपने मुल्क की भाईचारे की रवायत को किसी भी हालत में कमजोर न पड़ने दें। इस दौरान मुल्क में अमन के लिए दुआएं भी की गईं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मौके पर शहर की तमाम मस्जिदों में दहशतगर्दी के खिलाफ अमन के लिए दुआओं में हाथ उठे। शहर की हुडको, रूआबांधा, रिसाली, खुर्सीपार, कैंप-1, कैंप-2, सुपेला, हाउसिंग बोर्ड, कोहका, अयप्पा नगर और शांति नगर सहित तमाम मस्जिदों में मुल्क में अमन कायम रखने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की दुआएं की गईं।


भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने एक बयान जारी कर शहर के सभी वर्गों से भाईचारा व अमन कायम रखने की अपील की है। उन्होंने पहलगाम हमले की भर्त्सना करते हुए कहा कि यह हमला पूरी इंसानियत पर है और शहर का हर मुसलमान इस हमले के विरुद्ध एकजुट है। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले सभी मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सरकार से मांग की कि गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
शहर की मुहर्रम आयोजन से जुड़ी पुरानी तंजीम अंजुमन शहीदीया ने भी पहलगाम हमले की भर्त्सना की है। अंजुमन के संस्थापक अध्यक्ष हाजी एमएच सिद्दीकी ने कहा कि इस हमारे मुल्क की आपसी मेल-मिलाप और भाईचारे की रवायत पर हम कभी भी आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने शहरवासियों से एकजुटता कायम रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुल्क के हालात पर प्रशासन को पैनी नजर रखनी चाहिए की दहशत गर्दी के आड़ मे मजलूमो पर जुल्म नहीं होनी चाहिए जो जगह जगह देखने को मिल रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news