भिलाई : न्यूज़ 36 : भारत माला योजना के तहत दुर्ग आरंग बाईपास पर चल रहे रोड निर्माण कार्य के दौरान वहां पर रखी शटरिंग प्लेट की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। चोरी गए 8 प्लेट की कीमत 32000 रुपए बताई जा रही है। शिकायत के बाद उतई पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी आसिफ मदार मुजावर सोलापुर महाराष्ट्र का रहने वाला है और वह वर्तमान में एसएमएस सेलूद में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। भारत माला योजना के तहत दुर्ग -आरंग बाईपास का काम चल रहा है। वहां पर निर्माणाधीन रोड में पुल पुलिया स्ट्रक्चर बनाने के लिए शटरिंग प्लेट कंपनी द्वारा लाई गई थी जो ग्राम खोपली अमन टाइल्स के पास रखी गई थी। 23 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे नागेंद्र शर्मा एच आर ऑफिसर ग्राम खोपली गया हुआ था। वहां जाकर जब प्लेट की मिलान किया तो 8 नग शटरिंग प्लेट गायब थी।