Saturday, April 26, 2025

सादगी से मनाया मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन, सचिन के अनूठे फैन ने किया सेवा कार्य

कश्मीर जनसंहार के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, आगे भव्य रूप से आयोजन करने की तैयारी

भिलाई : न्यूज़ 36 : इस्पात नगरी भिलाई निवासी अभिषेक अग्रवाल ने भारतरत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन गुरुवार को सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किए गए जनसंहार के शोक के चलते अभिषेक ने पूर्व घोषित विस्तृत कार्यक्रम स्थगित कर सादगीपूर्ण ढंग से केक काटा और वंचित समुदाय के बीच सेवा कार्य किया।
विगत 8 वर्षों से सचिन से मिलने के लगातार गंभीर प्रयास के बाद पिछले महीने मिली सफलता से उत्साहित अभिषेक की तैयारी भव्य रूप से जन्मदिन समारोह आयोजित करने की थी लेकिन कश्मीर की घटना के चलते उन्होंने सब कुछ स्थगित कर दिया। उन्होंने एक सादगीपूर्ण आयोजन में सचिन के नाम केक काटा बल्कि सचिन को समर्पित सेवा कार्य भी किया। अभिषेक का कहना है कि-भारत रत्न सचिन से मिलना उनके लिए एक स्वप्न के पूरा होने जैसा था और अब आगे वह जो भी सेवा कार्य करेंगे वह सचिन को समर्पित रहेगा।
उल्लेखनीय है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए जुनून की हद तक प्रशंसा का भाव रखने वाले अभिषेक विगत 8 वर्ष से उनसे मिलने हर हफ्ते लगातार डाक से पत्र भेज रहे थे और सचिन को समर्पित एक खास म्यूजिकल एलबम भी तैयार किया था। अंतत: पिछले महीने 15 मार्च को अभिषेक की मेहनत रंग लाई और रायपुर पहुंचे सचिन ने न सिर्फ अभिषेक से मुलाकात की बल्कि उनके बनाए एलबम को भी सप्रेम स्वीकार किया।

आम्रपाली वनांचल सिटी निवासी अभिषेक अग्रवाल इस मुलाकात से आज भी बेहद उत्साहित हैं। आज सचिन के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने केक काटने के साथ गरीबों के बीच जाकर सेवा कार्य किया। अभिषेक कहते हैं-सेवा कार्य सचिन को समर्पित था और यह उनकी निजी पहल थी। इसलिए इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते लेकिन ऐसे सेवा कार्य से उन्हें बेहद संतुष्टि मिली और आगे भी वह इसे जारी रखेंगे। अभिषेक के पिता अशोक अग्रवाल और माता अनिता अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने जिस तरह अभिषेक से गर्मजोशी से मुलाकात की और एल्बम में दिलचस्पी दिखाई, उससे पूरा परिवार गौरवान्वित है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news