Friday, March 14, 2025

श्वान के पिल्लों और बिल्ली के बच्चों को गोद लेने वृहद शिविर कल से

भिलाई : न्यूज़ 36 : पीपुल्स फॉर एनिमल (पीएफए) दुर्ग-भिलाई की ओर से वृहद एडॉप्शन कैम्प का आयोजन 7 और 8 फरवरी को सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल स्मृति नगर शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया गया है। जिसमें श्वान के पिल्लों और बिल्ली के बच्चों को इच्छुक लोग गोद ले सकेंगे। पीएफए के ऑपरेशन मैनेजर कुशाल गजपाल ने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news