Monday, February 3, 2025

महारक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह जीवनदान सेवा संस्था छत्तीसगढ़ समिति द्वारा आयोजित

दुर्ग जिला टीम के नेततृत्व में दिनांक 2 फरवरी दिन रविवार को सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक महारक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह रक्तवीर स्वर्गीय आशुतोष दुबे की प्रथम पुण्यतिथि एवं स्वर्गीय चुम्मन विश्वकर्मा की स्मृति में शिव मंदिर कांट्रेक्टर कॉलोनी राम नगर में कराया जा रहा है।

जिला महासचिव योगेश्वर मानिकपुरी ने बताया कि संगठन विगत सन 2018 से जनहित के लिए कार्य कर रहा है । वहीं पर कोविड -19 में संगठन के सभी सदस्य पदाधिकारी हर जिला, हर राज्य में जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए महज ₹15000 में सैनिटाइजर टनल मशीन बनाया और पूरे भारत देश में मुफ्त में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बनाना भी सिखाया वहीं पर संगठन महिला सशक्तिकरण के लिए उनके अधिकार के लिए उनकी सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है ।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल ने बताया की बलात्कार के घिनोने केस में पूरे छत्तीसगढ़ में हमारी संस्था ने अपराधियों के लिए फासी की सजा का जजमेंट दिलवाया। और बताया की हमारी टीम हर जिले में अपने सदस्यों के साथ बहुत सराहनीय कार्य कर रही है, इसी कड़ी में दुर्ग जिला की संरक्षक और महिला विंग अध्यक्ष ज्योति कम्मो चंद्राकर ने बताया कि हमारे संगठन में सिर्फ महिलाओं के हित के लिए या सुरक्षा के लिए बात नहीं किया जा रहा अपितु उनकी सुरक्षा के लिए संगठन की ओर से हर स्ट्रीट, हर कॉलोनी में महिलाओं को

शक्तिशाली बनाने के लिए संगठन के द्वारा शिविर लगा करके सेल्फ डिफेंस की क्लासेस भी सिखाई जा रही है। इस कड़ी में दुर्ग जिला के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सोनी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र नाहक, दुर्ग जिला सचिव आशीष साहू, नरेंद्र कुमार, दुर्ग जिला सह सचिव राजेश देवांगन, तृषा नायक, दुर्ग जिला कोषाध्यक्ष खिलान ठाकुर, दीपक दास और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने नगर वाशियो से और समाज के सभी युवा साथियो से अनुरोध हैं, की जनहित के इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दे और सभी लोगो को रक्तदान करने के लिए जागरूक करे ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news