पीएम श्री स्कूल गभरा तह-पाटन, जिला -दुर्ग के पूर्व शिक्षक उपकार चंद्राकर के द्वारा आज अपने जन्मदिन पर स्कूल के सभी बच्चों को स्कूल बैग एवं स्टेशनरी
सामान दिया, साथ में सभी बच्चों को नेवता भोज में खीर – पूड़ी, सब्जी एवं फल का दिया गया.
उपकार चंद्राकर पिछले दस वर्षो से अपना जन्मदिन स्कूल पर ही मनाते है और उपहार में जूता – चप्पल, बैग, कॉपी पेन आदि स्टेशनरी सामान देते आ रहे है.