Wednesday, February 5, 2025

बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने माह दिसंबर-24 में रिटायर कर्मियों को दी आत्मीय विदाई

रिटायर कर्मियों की सोसाइटी के प्रति भावना ही हमारी सच्ची पूंजी:पूरन देवांगन

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह दिसंबर 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सोसाइटी की कार्य संस्कृति की सराहना की सम्मान के लिए आभार जताते हुए भविष्य में भी जुड़े रहने की इच्छा जताई।सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अध्यक्ष पूरन देवांगन ने कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत जो भाव हमारे वरिष्ठ कर्मियों के मन में सोसाइटी के प्रति उभरता है, वही हमारी सच्ची पूंजी है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक पड़ाव जरूर है लेकिन सोसाइटी का सभी वरिष्ठ साथियों से संबंध पूर्ववत बना रहेगा।


इन रिटायर कर्मियों में मेडिकल से एम.वेंकटेश्वर राव और मोहम्मद कमर, कोक ड्राई कूलिंग प्लांट से राजेंद्र कुमार वर्मा , फायर ब्रिगेड से सुधीर कुमार सिंह और पी.श्रीनिवास राव ,रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से फरीद खान और ललित कुमार भार्गव, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से राजेंद्र कुमार,ऑटो रिपेयर शॉप से देवानंद मेश्राम, मर्चेंट मिल से अनिल कुमार, एम.एस.जी. से निर्मल कुमार सिंह,बार एंड रॉड मिल से खोरबाहरा राम, वायर रॉड मिल से जय कुमार, प्लेट मिल से अशोक कुमार देशमुख और विजय कुमार पांडे, रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग-1 से राम सुमन गंगराले और ओर हैंडलिंग प्लांट से आनंद प्रकाश कोशले शामिल हैं।
रिटायर सदस्यों ने भी इस मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। आनंद प्रकाश कोशले ने कहा कि यहां किसी भी तरह के भुगतान में कभी कोई परेशानी नहीं आई। फरीद खान ने कहा कि सोसाइटी से लिए गए ऋण से ही उन्होंने अपने बच्चों का भविष्य संवारा। पी. श्रीनिवास राव ने कहा कि सोसायटी के सदस्य बने रहने से ऐसा महसूस होता था कि ब्लैंक चेक हमेशा जेब में है। सभी रिटायर सदस्यों ने सोसायटी की कार्य प्रणाली, स्टाफ का व्यवहार और संचालक मंडल के सहयोगात्मक रवैये की मुक्तकंठ से सराहना की।


इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी तथा सोसायटी के कर्मियों में  मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार  सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन शशि भूषण सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news