भिलाई : न्यूज़ 36 : नेशनल हाईवे पर थाना कुम्हारी क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर को एक युवक की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल के मर्चुरी में पहुंचाया। कुम्हारी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक कुम्हारी से भिलाई की ओर आ रही नेशनल हाईवे रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर CG07CG0970 ने एक्टिवा क्रमांक CG07BU 6838 पर सवार ओंकार प्रसाद हिरवानी 35 वर्ष निवासी एकता चौक कैलाश नगर को अपनी चपेट में ले लिया। एक्टिवा चालक गिरने के बाद ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई । लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वहां से फरार हो गया। कुम्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि एक्टिवा सवार ओंकार प्रसाद शुक्रवार को इंटरव्यू देने गया हुआ था। इंटरव्यू देने के बाद वह वापस लौट रहा था साईं मंदिर के पास रूट का काम चल रहा था इस दौरान उसने अपनी एक्टिवा को धीरे किया इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर चालाक नहीं तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए, ओंकार प्रसाद को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी छोड़कर फरार हुए ट्रेलर चालक की तलाश में टीम लगी हुई है।