Wednesday, February 5, 2025

हुडको मस्जिद में जगमगा उठा अजमेरी गुम्बद, छठी शरीफ पर हुई फातिहा

भिलाई : न्यूज़ 36 : हुडको आमदी नगर स्थित हजरत बिलाल सुन्नी मस्जिद के गुम्बद को अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सुनहरे गुम्बद का प्रतिरूप दिया गया है। अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक में छठी शरीफ पर 6 जनवरी सोमवार की शाम सौंदर्यीकरण के बाद यह अजमेरी गुम्बद रोशनी से नहा उठा।
इस मौके पर मस्जिद कमेटी की ओर से फातिहा ख्वानी करवाई गई और दुआए खैर की गई। सदर  शाहिद अहमद रज्जन ने बताया कि कमेटी की कोशिश थी कि सौंदर्यीकरण के साथ मस्जिद की एक अलग पहचान साबित हो। इसलिए यहां अजमेरी गुम्बद बनवाया गया है। इसके लिए फतेहपुर राजस्थान से आए कारीगरों समीर बाबा,काशिद अहमद, जुम्मन अली और मुमताज अली ने काफी मेहनत की और ख्वाज गरीब नवाज की मजार मुबारक के गुम्बद की हूबहू प्रतिकृति यहां बना दी।

यह गुम्बद वाई शेप ब्रिज से भी साफ नजर आता है। फातिहा ख्वानी के मौके पर नईम अहमद,आसिफ खान,जावेद अहमद अब्दुल जिलानी,रियाज खान, अकरम, खलील अहमद अब्दुल हक और मुनव्वर बेग सहित कमेटी के तमाम ओहदेदार मौजूद थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news