भिलाई : न्यूज़ 36 : शनेश्वर धाम शनिमंदिर सड़क 33 सेक्टर 6 परिसर में ” भगवती महिला मंडली ” द्वारा संगीतमय सुंदर कांड का पाठ किया गया । शनेश्वर धाम शनिमंदिर समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार शनिदेव जी की महाआरती की जाती है,और महाप्रसाद वितरित किया जाता है। महाप्रसाद वितरण पिछले 161 शनिवार से किया जा रहा है। जो भक्तगण महाप्रसाद वितरित करवाना चाहते हैं, वे समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते है यह जानकारी समिति के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह बबलू ने दी।
।