भिलाई : न्यूज़ 36 : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक की अध्यक्षता में गुरुवार को दुर्ग में महिला उत्पीड़न संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई। इस दौरान उतई निवासी महिला के प्रकरण पर सुनवाई हुई। जिसमें उसने अपने जेठ पर गालीगलौज करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। मामले की उतई थाना में भी शिकायत की गई थी। लेकिन वहां पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, सुनवाई के दौरान पीड़िता ने आरोपी जेठ द्वारा दी गई गाली की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनाई जिसे सुनकर आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई । आरोपी जेठ ने अपने किए के लिए कान पड़कर अपनी बहू से माफी मांगी।
आयोग के समक्ष कुल 32 प्रकरण प्रस्तुत हुए थे, डॉक्टर किरणमयी नायक ने सदस्य ओजस्वी मांडवी, लक्ष्मी वर्मा और दीपिका सोरी के साथ सभी प्रकरण पर विचार किया। और 32 में से 8 प्रकरणों को नस्तीबद किया। एक अन्य मामले में एक महिला ने ढाई साल पहले अपने ससुराल वालों के साथ हुए विवाद की पुलिस शिकायत की थी ,लेकिन पुलिस ने उसमें कोई कार्रवाई नहीं की थी । थाना में एक प्रधान आरक्षक ने शिकायत की कॉपी को उसके घर वालों को भेज कर शिकायत की गोपनीयता भांग की थी। जिस पर आयोग ने पुलिस को निर्देश किया कि महिला संबंधी मामलों में गोपनीयता भंग ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। वही एक महिला ने ढ़ीमर समाज के पदाधिकारी पर आरोप लगाया था कि समाज के पदाधिकारी ने उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया है, इसके चलते वह समाज के किसी भी कार्यक्रम में आना-जाना नहीं कर पाती है। इस प्रकरण में सुनवाई के दौरान ढीमर समाज के दुर्ग जिला अध्यक्ष दासु ढ़ीमर राजकुमारी, दीपक कुमार ढीमर भूपेंद्र कुमार ढीमर पुरुषोत्तम ढीमर ने आयोग को समक्ष यह जानकारी दी कि उनके द्वारा पीड़िता का सामाजिक बहिष्कार नहीं किया गया है।
आप की राय
[yop_poll id="1"]