भिलाई : न्यूज़ 36 : अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अल मदद सोसाइटी के साथ के बाहर से भी सभी लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिसा लिया। सोसाइटी की अध्यक्ष अंजुम अली ने बताया कि लाइफ केयर ब्लड बैंक के सहयोग से यह शिविर जामा मस्जिद सेक्टर-6 के सामुदायिक सभागार में सुबह से शाम तक रखा गया था।रक्तदान करने वालों में सुधाकर जीरापुरे, दानिश अली, कौसर खान, मोहम्मद शाहनवाज, तहमीना कुरैशी, अलीमुद्दीन कुरैशी, बिल्किस ताहिरा, मोहम्मद अकबर,साहिल शेख, फहद सिद्दीकी, मोहम्मद सरफराज अंसारी और मोहम्मद फहीमुद्दीन शेख सहित अन्य लोग शामिल हैं। इस शिविर का पूरा इंतजाम सोसायटी की सचिव कौसर खान ने किया था।
आयोजन में डॉ.अमरीन, नाहिदा खान, सायरा,, तहमीना, लीना तज़मीन, कैसर इकबाल, उपाध्यक्ष शबाना सिद्दीकी, साबरा, दिलशाद, बिलकिस, रुखसाना अली आयशा फरहीन, एस.एन शेख, तलत, शमीम शेख, अलीम, मोहम्मद अकबर और लाइफ केयर ब्लड सेंटर से अशरफ अली, आसिफ खान व फहीम शेख का विशेष योगदान रहा।