दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग ग्रामीण विधायक व अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने रायपुर आगमन पर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। विधायक ने सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय से भी मुलाकात की। इस दौरान विधायक ललितचन्द्राकर ने कहा कि सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में हर वर्ग लोगों का विकास हुआ है। सरकार इसी निरंतर को बनाएं रखते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है।