Friday, December 27, 2024

मंदिर मे चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

भिलाई : न्यूज़ 36 : मां मंकीनम्मा मंदिर जवाहर नगर थाना वैशाली नगर में ताला तोड़कर माता जी के आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चांदी की आंख ,दान पेटी से नगदी रकम की चोरी करने वाले एक आरोपी सहित एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वैशाली नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
पुलिस ने बताया कि लोगों ने थाना पहुंचकर 12 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वे लोग 11 दिसंबर की रात 8:30 बजे मां मंकीनम्मा मंदिर जवाहर नगर में ताला लगाकर घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे देखे तो मंदिर का ग्रिल टूटा हुआ था। मंदिर के अंदर घुसकर अज्ञात आरोपियों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी, माता की चांदी की आंख, दान पेटी से लगभग 400 रुपए की चोरी कर लिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर 24 घंटे के अंदर उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह पिता विक्रम सिंह 22 वर्ष निवासी जवाहर नगर कचरा भट्टी के पीछे वैशाली नगर तथा एक अपचारी बालक को पकड़ा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news