Friday, December 27, 2024

दुकानदार से नकली पेन ड्राइव बेचने के नाम पर 10 हजार की ठगी, मामला दर्ज

भिलाई : न्यूज़ 36 : नकली पेन ड्राइव को असली बताकर आरोपियों ने 10,000 रुपए की ठगी की। प्रार्थी की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी पुलिस आरोपी संजय परासर एवं सत्येंद्र सोलंकी के खिलाफ धारा 318, 461(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी राजू महेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कृपाल नगर कोहका में महेश्वरी डोर हाउस का संचालक है। 7 दिसंबर की दोपहर को संजय परासर एवं सत्येंद्र सोलंकी के द्वारा मिली भगत कर नकली पेन ड्राइव को असली बताकर उसके साथ 10000 रुपए की ठगी की गई है। प्रार्थी ने बताया कि वह सेक्टर 1 सड़क 12 निवासी है ।कृपाल नगर कोहका में महेश्वरी डोर हाउस के नाम से उसकी दुकान है। 7 दिसंबर को एक लड़का आया जिसने अपना नाम संजय परासर बताया और बोला कि मेरे दुकान के सामने 10 दिन के लिए स्टाल लगाकर पेन ड्राइव की बिक्री करूंगा और कुल 3000 रुपए किराया दूंगा। इसके साथ ही प्रत्येक पेन ड्राइव पर पांच प्रतिशत कमीशन देने का भी झांसा दिया। इसी दौरान एक अन्य लड़का आया और 500 रुपए का चिल्लर मांगा। इस पर प्रार्थी ने कहा कि चिल्लर नहीं है। तब वह पेन ड्राइव वाले लड़के को बोला कि पेन ड्राइव कितने का दे रहे हो। तब संजय परासर बोला कि 1400 का एक पेन ड्राइव है। तब वह लड़का कहा कि उसकी सुपेला में मोबाइल दुकान है इसके लिए उसे 10 नग पेन ड्राइव खरीदना है। यह कहकर सत्येंद्र सोलंकी ने संजय परासर को एडवांस के तौर पर 1000 रुपए देने लगा। इस पर संजय ने सत्येंद्र सोलंकी को बोला कि मैं तुमको नहीं बेच सकता यह दुकान वाला तुमको पेन ड्राइव देगा। तब सत्येंद्र सोलंकी प्रार्थी को 1000 रुपए दिया और बाकी पैसा मैं लेकर आता हूं बोलकर चल गया। उस समय संजय भी ज्यादा देर तक नहीं रुक सकता हूं कह कर कहा कि आप 1200 के भाव से प्रति पेन ड्राइव को खरीद लो। आप सत्येंद्र सोलंकी को 1400 रुपए में बिक्री कर देना। इस पर प्रार्थी संजय की बातों में आकर 8 पेन ड्राइव किंग्सटन कंपनी का 10,000 रुपए में खरीद लिया। बाद में जब प्रार्थी ने सत्येंद्र सोलंकी को मोबाइल पर फोन किया तो उसका फोन बंद बता रहा था वहीं संजय परासर का भी फोन बंद था। पेन ड्राइव को जब प्रार्थी ने खोलकर देखा तो पेन ड्राइव में चिप नहीं थी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news