हाजी सिद्दीकी की निगरानी में चल रहा तामीरी काम, मस्जिद कमेटी की मेहनत रंग ला रही
भिलाई : न्यूज़ 36 : गौसिया मस्जिद कैम्प-1 मस्जिद में इन दिनों तामीरी काम चल रहा है। मस्जिद में सामने हिस्से पर गेट से लेकर गुंबद तक नए सिरे से बनाए जा रहे हैं। गौसिया मस्जिद के सदर मिर्जा मुकीम बेग और कमेटी के तमाम लोगों ने इस काम का जिम्मा प्रख्यात शिल्पकार हाजी एमएच सिद्दीकी को दिया है। हाजी सिद्दीकी की डिजाइन और उनकी ही निगरानी में यह काम तेजी से चल रहा है।
इसी कड़ी में गुरूवार 5 दिसंबर को मस्जिद के गुंबद का स्ट्रक्चर रखा गया। फातिहा ख्वानी के बाद नारा-ए-तकबीर और नारा-ए-रिसालत की गूंज के बीच इस स्ट्रक्चर को रखा गया। हाजी सिद्दीकी ने बताया कि मस्जिद का प्रवेश द्वार ‘बाब-ए-गौसिया’ अपने आप में अनूठा होगा। यहां का गुंबद प्रख्यात सूफी संत गौस पाक की मजार के गुम्बद की हूबहू नकल होगा। वहीं मस्जिद का दरवाजा 72 फिट ऊंचा और 20 फिट चौड़ा होगा। यहां पूरा निर्माण 20 मेहराबों से अलंकृत किया जा रहा है। साथ ही चार मीनार गुम्बद के साथ लगेंगे। यह छत्तीसगढ़ मे एक नायाब व बुलंद दरवाजा होगा जो भिलाई की पहचान बनेगा।
गौरतलब है कि गौसिया मस्जिद के तामीरी काम की शुरूआत 12 नवंबर 2021 को हजरत सलमान रजा के मुबारक़ हाथो से बाब-ए-गौसिया की संगे बुनियाद रखने के साथ हुई थी। यहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। मस्जिद कमेटी की ओर से सेकरेट्री शेख अलाउद्दीन उर्फ़ वकील,नायब सेक्रेट्री इंतजार अली, गुलाम रसूल,कैशियर मेराज सिद्दीकी, नायब सदर मलंग पाशा, मुन्ना खान, सेराज अहमद,नायब खजांची, गुलाम मुस्तफा, शराफत खान, सरपरस्त हाजी कमरुद्दीन, हाजी मुश्ताक अहमद और तमाम ओहदेदार और अवाम इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी दे रहे हैं।