Wednesday, July 30, 2025

रिटायरमेंट के बाद जुलूस के साथ घर लौटे पटनायक, जमा किया देहदान का संकल्प पत्र

37 साल की सुदीर्घ सेवा के बाद बीएसपी से रिटायर, मैनेजमेंट सहित विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत  

भिलाई : न्यूज़ 36 : शहर की कला व संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुड़े शौकिया फोटोग्राफर वीरेंद्र पटनायक भिलाई स्टील प्लांट की सुदीर्घ सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। बीएसपी मैनेजमेंट की ओर से उन्हें ससम्मान औपचारिक भावभीनी विदाई दी गई वहीं विभिन्न संगठनों ने भी उनका अभिनंदन किया और जुलूस के रूप में घर लेकर आए। जीवन के नए पड़ाव की शुरुआत पर वीरेंद्र पटनायक ने अंगदान का संकल्प प्रारूप औपचारिक रूप से जमा कर दिया है। अपनी सेवानिवृत्ति पर उन्होंने कहा कि जीवन धूप-छाँव है और नया बदलाव सहर्ष स्वीकारते हुए वह समाज में अपना उल्लेखनीय योगदान देंगे।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ के मूल निवासी श्री पटनायक ने 14 अगस्त 1987 से बीएसपी के ब्लूमिंग व बिलेट मिल के विद्युत विभाग में अपनी सेवाएं प्रारम्भ की थी।
बाद के दौर में वह  स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और अब वैगन रिपेयर शॉप में भी रहे। बीएसपी में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने सृजनात्मकता के नए आयाम तय किए। जिसमें विभागीय कार्यों के अलावा सुरक्षा से जुड़े विषयों पर गीत, पोस्टर, फोटोग्राफ, और नाट्य कला मंचन में हमेशा बढ़ चढ़कर भागीदारी दी।
सेवानिवृत्ति पर विभाग की ओर से वैगन रिपेयर शॉप और प्रबंधन की ओर से भिलाई निवास में उन्हें ससम्मान विदाई दी गई। विदाई पर ट्रांसपोर्ट एंड डीजल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक गोपीनाथ मलिक ने उनका सम्मान करते हुए उनके योगदान को याद किया।
विदाई समारोह पश्चात सेक्टर-10 निवासियों, बी.बी.एम.वॉरियर्स, बी.एस.पी. कोऑपरेटिव सोसाइटी सेक्टर-4, भिलाई आर्ट्स क्लब, ललित कला अकादमी, कला साहित्य मित्र, छत्तीसगढ़ कलमकार मंच, निरंजन योग समूह और एस.एम.जी-बी.एन.आई.ग्रुप आदि से संबद्ध शुभचिंतकों ने जुलूस रूप में उन्हें घर ला कर सम्मानित किया। जहां उनके माताश्री, सास-ससुर और अन्य पारिवारिक रिश्तेदारों ने आरती-वंदना कर आत्मीय व स्नेहिल स्वागत किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news