Wednesday, February 5, 2025

जयपुर में सितार वादक समूह के साथ  तबले पर संगत करेंगी शहर की पूनम

भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रसिद्ध तबला वादक पूनम सर्पे जयपुर में होने जा रही सांस्कृतिक प्रस्तुति में तबले पर संगत के लिए आमंत्रित की गई हैं। आशीष नगर रिसाली निवासी पूनम सर्पे ने बताया कि 8 दिसंबर रविवार को राजस्थान जयपुर के सीएम हाउस में ‘राइजिंग राजस्थान’ नाम से एक वृहद सांस्कृतिक प्रस्तुति होने जा रही है। जिसमें 15 महिला कलाकार सितार सिम्फनी पेश करेंगी। इनके साथ तबले पर पूनम सर्पे संगत करेंगी।
पूनम ने बताया कि यह सितार सिम्फनी पं. चंद्रमोहन भट्ट के निर्देशन में प्रस्तुत की जाएगी। जो कि जाने माने ग्रैमी अवार्ड विजेता मोहन वीणा वादक वं. विश्व मोहन भट्ट की भतीजे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूनम सर्पे अंचल की स्थापित तबला वादक हैं। वे आकाशवाणी की ग्रेडेड कलाकार हैं और उन्हें 2019 में जालंधर पंजाब में हुई हरिवल्लभ राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक मिल चुका है। वे युवा कलाकारों को दी जाने वाली सीसीआरटी स्कॉलरशिप 2020 से भी सम्मानित हैं। पूनम के भाई रामचंद्र सर्पे अंतरराष्ट्रीय स्तर के तबला वादक हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news