दुर्ग : न्यूज़ 36 : बोरसी कॉलोनी में ट्रिंगल चौक के पास हाथ में चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपी को पदमनाभपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 25 (1), 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर की रात को प्रगति मैदान के पास ट्रिंगल चौक पर आरोपी गणेश्वर निषाद 21 वर्ष पिता दूरदर्शी निषाद निवासी वृंदा नगर बोरसी शराब के नशे में हाथ में धारदार चाकू लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।