दुर्ग :न्यूज़ 36 : आरोपियों ने प्रार्थी की गाड़ी को रोक कर उसके व उसके दोस्तों के साथ गाली गलौज करते हुए चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमन एवं विनय के खिलाफ धारा 126(2), 296, 309(4), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गोविंद कुंभकार 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर एक नया पारख का रहने वाला है। 23 नवंबर की सुबह 4:00 बजे वह अपने दोस्त यशराज साहू, देवेंद्र यादव के साथ यशराज की एक्टिवा क्रमांक सीजी 04सी एक्स 5788 से भेढारवानी गांव बारात से वापस घर नयापारा दुर्ग रहे थे । ब्रह्मकुमारी भवन के सामने बघेरा दुर्ग के पास दो आरोपी अपनी गाड़ी क्रमांक सीजी 07 बीएफ 1095 को प्रार्थी की गाड़ी के सामने अड़ाकर रुकवा दिए। इसके बाद चाकू दिखाकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।दोनों आरोपियों ने प्रार्थी एवं उसके दोस्तों के जेब से नगद रकम, मोबाइल चैन आदि को लूट लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने प्रार्थी के जेब में रखा मोबाइल रेडमी और 2200 रुपए तथा गले में पहनी हुई चांदी की चैन, प्रार्थी के दोस्त यश साहू के पेंट की जेब में रखे मोबाइल, नगदी रकम 1600 रुपए और गले में पहने चांदी की चेन तथा देवेंद्र यादव के पेंट की जेब से 500 रुपए की लूट कर लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।