Friday, October 18, 2024

समय से पहले धान खरीदी केंद्र में किसानों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करे

पूर्व ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीईओ व राजस्व अधिकारी को दिया आवश्यक निर्देश

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग ग्रामीण एवं राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीईओ धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को फोन व पत्राचार के माध्यम से निर्देश दिया और कहा कि 14 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी प्रारंभ हो रहा है इसके मद्देनजर किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसको देखते हुए जिन किसानों का पंजीयन अभी तक नहीं हुआ है उसको तत्काल पंजीयन कराए और जिन किसानों का राजस्व संबंधित प्रकरण लंबित है जिनका ऋण पुस्तिका नहीं बना हुआ है उसे तत्काल प्रभाव में लेते हुए उस समस्या को हल करें और पंजीयन कराए ।
समय से पहले किसानों का धान खरीदी केंद्र में पंजीयन कराना सुनिश्चित करे जिससे किसान अपना धान समिति के माध्यम से बेच सके। एवं धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news