भिलाई : न्यूज़ 36 : नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्ग जिले में माता रानी की भक्ति में अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,, इसी कड़ी में महा षष्टि के अवसर पर
छ.ग) अग्निकुल क्षत्रिय समाज (खुर्सीपार मंडल) द्वाराः शारदीय नवरात्रि पर्व के छठे दिन 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को श्री श्री श्री कंची – कामाक्षी देवी जी, का (पदयात्रा) खुर्सीपार जोन 2 बालमंदिर प्रांगण से प्रातः 7 बजे गाजा- बाजा व माता का ध्वजा के साथ शोभायात्रा निकाला गया. इस पदयात्रा मे खुर्सीपार मंडल उदय मंडल भिलाई के समस्त पदाधिकारी, सलादाकार, कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजम् के समस्त सदस्य सह परिवार के साथ उपस्थित हुए। सती माता रानी के भक्ति गानों के द्वारा शोभायात्रा का हिस्सा बन गया और जयकारे के साथ इस यात्रा को पूरा किया गया।
आप की राय
[yop_poll id="1"]