दुर्ग : न्यूज़ 36 : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की रिसर्च स्कॉलर अंजलि ने पीएचडी की उपाधि ग्रहण की । अंजलि शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की रिटायर्ड प्राध्यापक डॉक्टर अलका तिवारी के निर्देशन एवं वनस्पति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक सतीश कुमार सेन के सह निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। इस शोध कार्य के अंतिम वायवा में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर की सहायक प्राध्यापक श्रीमती आरती श्रीवास्तव बाह्य परीक्षक के रूप में रही। उनके इस फाइनल वायवा में हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पलटा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप, उपकुलसचिव राजमणि पटेल अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित थे। अंजलि ने अपने माता-पिता, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, भाई,बहन एवं अपने पति को दिया है। बाह्य परीक्षक के रूप में आए श्रीमती आरती श्रीवास्तव, हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुण पलटा मैडम , सह शोध निदेशक डॉक्टर सतीश कुमार सेन ने बधाई दी है।