दुर्ग : न्यूज़ 36 : पुरानी बात को लेकर आरोपी ने एक युवक के साथ गाली गलौज करते हुए चाकू से वार कर दिया। इससे युवक को चोटे आई । युवक के भाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296,351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि शीतला मंदिर बैगापारा निवासी लोकेश उर्फ़ लक्की यादव अपने दोस्त साहिल चंद्राकर के साथ बात करते हुए शीतला मंदिर के पास खड़ा हुआ था। उसी समय आरोपी आकाश यादव अपने मोटरसाइकिल से आया और विक्की से बहुत ज्यादा गुंडा बनता है, कहकर गाली गलौज करने लगा।इसके बाद आरोपी ने चाकू निकाल कर उसे धमकाने लगा। इस पर लोकेश यादव ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे चाकू से लोकेश पर वार कर दिया। इससे लोकेश के गले के पास, हथेली, कमर के पास आदि चोटे आई। लोकेश के भाई यश यादव की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।