Wednesday, January 15, 2025

दुर्लभ लोक वाद्यों से जानवरों की आवाज निकाल कर दिखाएंगे रिखी

केंद्रीय मंत्री सहित देश भर के अतिथियों के समक्ष दुर्लभ लोक वाद्यों से जानवरों की आवाज निकाल कर दिखाएंगे रिखी

भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रख्यात लोक वाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय 12 अगस्त को राजधानी रायपुर में एक अनूठी प्रस्तुति देने जा रहे हैं। वहीं 13 अगस्त को रिखी क्षत्रिय राजधानी रायपुर में प्रख्यात गायक कैलाश खेर के साथ मंच साझा करेंगे। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव सहित देश भर से वन विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में विश्व हाथी दिवस का आयोजन 12 अगस्त सोमवार को राजधानी रायपुर में किया गया है।जिसमें कुहुकी लोककला मंच के संयोजक व लोक वाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। यहां रिखी क्षत्रिय अपने 36 कलाकारों के दल के साथ छत्तीसगढ़ के परंपरागत तीज त्योहारों पर रंगारंग प्रस्तुति देंगे। रिखी क्षत्रिय ने बताया कि वन विभाग की ओर से देश भर में हर साल विश्व हाथी दिवस का आयोजन किया जाता है और इस बार छत्तीसगढ़ को मेजबानी का अवसर मिला है।
यहां देश भर से वन विभाग का अमला मौजूद रहेगा। रिखी ने बताया कि यहां वह अपने दुर्लभ वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन भी करेंगे। इसमें ऐसे वाद्य यंत्र भी शामिल हैं, जिनसे जंगली जानवरों की आवाज हूबहू निकाली जाती है। इनका इस्तेमाल वनवासी अपने आसपास से जंगली जानवरों को भगाने करते हैं।
इसके अगले दिन एक अन्य कार्यक्रम में रिखी क्षत्रिय प्रख्यात कलाकार कैलाश खेर के साथ मंच साझा करेंगे। रिखी ने बताया कि 13 अगस्त को इंडोर स्टेडियम रायपुर में तिरंगा यात्रा पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में गायक कैलाश खेर परफार्मेंस देंगे। वहीं इस आयोजन में रिखी क्षत्रिय व उनके दल को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। रिखी ने बताया कि दोनों ही कार्यक्रमों के लिए उनका समूह लगातार अभ्यास कर रहा है और उन्हें बेहतर परफार्मेंस की उम्मीद है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news