भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर पालिका निगम भिलाई वार्ड क्रमांक 51 के नागरिकों ने दुर्ग जिला मुख्यालय पहुंचकर खुर्सीपार सर्विस लेन में स्थित शराब भट्टी को हटाए जाने हेतु ज्ञापन दिया। आपको बता दे की भिलाई नगर निगम स्थित वार्ड क्रमांक 51 शहीद वीर नारायण नगर में स्थित फोरलेन सड़क पर अंग्रेजी शराब दुकान है जो की खानी आबादी क्षेत्र है। इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि शाम को 5 से 10:00 बजे के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा यहां सड़क पर बैठकर शराब पीते हैं। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है, शराब सेवन के बाद इन लोगों के द्वारा यहां पर हुड़दंगबाजी व अश्लील हरकतें भी की जाती है। इसी का विरोध करते हुए इस क्षेत्र की समस्त महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शराब भट्टी को जल्द से जल्द इस क्षेत्र से हटाने की मांग की।