Sunday, December 22, 2024

मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले 02 अपचारी बालकों से चोरी के मोबाईल, स्मार्ट वाच,इयर बड्स बरामद

भिलाई : न्यूज 36 : दिनांक 25 को प्रार्थी दिलीप माखीजा निवासी वैशाली नगर द्वारा थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि इनकी आकाश गंगा सुपेला में ओम सांई राम के नाम से मोबाईल दुकान है दिनांक 24 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखे मोबाईल, स्मार्ट वाच, ईयर बर्डस चोरी कर ली गयी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश दिए गये है।थाना सुपेला पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में जुट गई। दुकान एवं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। हुलिया के आधार पर संदेहियो से पुछताछ की गयी,तब पता चला कि संजय नगर के रहने वाले दो आपचारी बालको द्वारा चोरी की गयी है जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया तथा चोरी किये 02 नग मोबाईल, 01 नग डमी मोबाईल, 01 नग स्मार्ट वाच, 01 नग इयर बड्स कीमती 50000 रूपये को पुलिस को बरामद कराया।इन बालको के विरूद्ध अपराध क्रमांक:- 817/2024 दर्ज कर एवं धारा:- 331(4), 305 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र.आर. भरत यादव,आर. रवि साव, विशाल सिंह,सूर्या सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news