Wednesday, January 15, 2025

मोहर्रम से जुड़ी कमेटियों का हुआ सम्मान, की गईं अमन की दुआएं

यूपी बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी कैंप-2 का इस्तकबालिया प्रोग्राम हुआ कर्बला मैदान में

भिलाई : न्यूज 36 : यूपी बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी कैम्प-2 की ओर से मोहर्रम के जुलूस से जुड़े शहर के तमाम ताजियादार, अखाड़ा , सवारी, अलाव और लंगर कमेटियों का इस्तकबाल किया गया। शुक्रवार 26 जुलाई की रात कर्बला मैदान सैलानी बाबा की दरगाह के पास हुए इस आयोजन में शहर की तमाम मस्जिद-मदरसा कमेटी और तमाम अंजुमन-तंजीमों के ओहदेदार, समाज के प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोग बड़ी तादाद में मौजूद थे।शुरुआत में कलाम पाक की तिलावत से हुई। वहीं सलात-व-सलाम पेश किए गए। इस दौरान इज्तेमाई दुआएं हुई। जिसमें मुल्क हिंदुस्तान और सूबा-ए-छत्तीसगढ़ में अम्नो-अमान,भाईचारा व खुशहाली के लिए दुआएं की गई।


आयोजक यूपी बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी कैंप-2 के अध्यक्ष मन्नान गफ्फार खान और सचिव मोहम्मद वकील ने बताया कि आयोजन का मकसद मोहर्रम के आयोजन से जुड़े तमाम लोगों को एकजुट कर एक प्लेटफार्म पर लाना था। जिससे संगठित समाज के निर्माण में हम सब अपना योगदान दे सके। इस दौरान 150 से ज्यादा  ताजियादार, अखाड़ा , सवारी, अलाव और लंगर कमेटियों और इससे जुड़े लोगों का इस्तकबाल किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में और भी भव्य तरीके से यह आयोजन होगा।
इस मौके पर भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 के सदर जमील अहमद, गौसिया मस्जिद कैम्प-1 कमेटी के सदर मिर्जा मुकीम बेग, रजा जामा मस्जिद के सदर हलाल राईन, अशरफी मस्जिद के सदर हाजी मुमताज, मदनी मस्जिद सदर बरकत अली, अक्सा मस्जिद छावनी के सदर अब्दुल कलाम, शेरे खुदा मस्जिद हाउसिंग बोर्ड के सदर हाजी ताहिर सिद्दीकी, रजा जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सुबहान, गरीब नवाज मस्जिद के सेक्रेटरी अफजल, संतोषी पारा,दारूल उलूम इस्लामिया यतीमखाना सदर, भिलाई-तीन सैय्यदी मस्जिद, हनफी मस्जिद कोहका सदर इमरान, मदरसा बोर्ड सदस्य तौहीद, मोहम्मद हसरत, निजामुद्दीन खान, अकबर, फारुख कुरैशी, तमजीद, मेराज सिद्दीकी, इरफान खान, वकील, अलाउद्दीन, कर्रार खान, नियाज अहमद, आजाद खान, रजा सिद्दीकी, जुल्फिकार अली, यासीन खान, एडवोकेट अजहर अली, असलम, आसिम बेग, तहूर पवार और कलीम सहित तमाम लोग मौजूद थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news