Wednesday, January 15, 2025

दुकान का ताला तोड़कर रकम व सामानों की चोरी

दुर्ग : न्यूज 36 : बर्तन दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने दुकान के अंदर से सामान एवं रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है । पुलिस ने बताया कि नयापारा चौक दुर्ग निवासी दुर्गेश कुमार गुप्ता की ओम साई मेटल्स के नाम से नयापारा चौक में बर्तन दुकान है जिसमें प्रार्थी के पिता विनोद कुमार गुप्ता बैठते हैं। 23 जुलाई की रात को दुकान बंद करके प्रार्थी और उसके पिता घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह जब प्रार्थी एवं उसके पिता दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान के भीतर रखे पुराने एवं नए बर्तन भी इधर-उधर पड़े हुए थे। आरोपी ने कासा की थाली, 12 किलो वजन का नेर कासा का लोटा, तांबा आमनेचर 12 किलो सहित गल्ले में रखे 1600 रुपए की चोरी की है ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news