Tuesday, September 17, 2024

प्रधानमंत्री आवास के लिए खुद निकाली हितग्राहियों ने लॉटरी

दुर्ग : न्यूज 36 : प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राहियों ने खुद निकाली लॉटरी वही 32 हितग्राहियों को मिला अपना आवास,नगर पालिक निगम दुर्ग के क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के मकान को किराएदारी में निवास करने वाले लोगों को आवास आबंटन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया,सूडा द्वारा पदस्थ प्रीतेश वर्मा, दीपक संचेती की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई। इस दौरान निगम के डाटा सेंटर में 32 हितग्राहियों को लाटरी द्वारा आवास आबंटित किया गया। जिससे उनका खुद के आवास का सपना पूरा हुआ, जीवन का सबसे बड़ा सपने को पूर्ण करते हुए 32 हितग्राहियों ने खुद ही पर्ची के माध्यम से लॉटरी निकाली. जिसमे पोटियाकला, गणपति विहार, मां कर्म बोरसी, गोकुल नगर, सरस्वती नगर शामिल है। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सभी हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया। जिसके लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news