Friday, October 18, 2024

जीई फाउंडेशन ने बालक हॉस्टल में शिक्षण सामग्री के साथ-साथ खेल का सामान भी दिया, बताई गुरू की महत्ता

अपना भविष्य गढ़ने के साथ-साथ
तंदरुस्त भी रहेंगे बच्चे

भिलाई : न्यूज 36 : सामाजिक सेवा संस्थान गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की पहल पर सांदीपनिबालक हॉस्टल फरीद नगर में शिक्षण सामग्री और खेल का सामान वितरित किया गया। इस दौरान यहां रह रहे बालकों ने इन उपहारों के लिए खुशी जाहिर की और फाउंडेशन के पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा विभाग से आए अधिकारियों से वायदा किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान देंगे।
जीई फाउंडेशन ने अपने शिक्षा अभियान का चौथा चरण समग्र शिक्षा अभियान के तहत सांदीपनि बालक हॉस्टल फरीद नगर में आयोजित किया। जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने यहां बच्चों के बीच पहुंच कर उनसे संवाद किया और करियर मार्गदर्शन दिया। सहायक परियोजना अधिकारी  गीता शर्मा ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि यदि गुरु ने हमें ज्ञान दिया है तो उसकी तुलना में पृथ्वी में कुछ भी नहीं है। हास्टल अधीक्षक धर्मजीत साहू ने कहा कि गुरु का सम्मान सर्वोपरि है। इस दौरान जीई फाउंडेशन की ओर से के वी विनोद और अजीत सिंह ने बच्चों को खेलों में ध्यान देने प्रोत्साहित किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news