भिलाई : न्यूज़ 36 : एक शातिर ने पदुमनगर भिलाई – 3 निवासी सेवानिवृत बीएसपी कर्मी का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 1लाख 12 हजार 800 रुपए निकाल लिए। पीड़ित 2 जुलाई को रुपए निकालने के लिए पुलिस पेट्रोल पंप के पास भिलाई तीन स्थित एसबीआई के एटीएम गया था, वहां पर आरोपी ने मदद करने के बहाने से कार्ड बदलकर इस घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की । पीड़ित आत्माराम “68” वर्ष 2 जुलाई को रुपए निकालने के लिए एटीएम गया था। वहां पर उसने रुपए निकालने की प्रक्रिया की लेकिन एटीएम से रुपए नहीं निकले। इसी दौरान उसके पीछे एक व्यक्ति खड़ा था। उसने कहा कि एटीएम का चिप साफ करना पड़ेगा। आरोपी ने एटीएम का चिप साफ करने के बहाने से कार्ड लिया और उसके स्थान पर दूसरा कार्ड दे दिया। दोबारा प्रयास करने पर भी जब रुपए नहीं निकले तो आरोपी ने कहा कि एटीएम का सॉफ्टवेयर अभी काम नहीं कर रहा है। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया और पीड़ित भी अपने घर लौट आया। उसके घर लौटने के बाद पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया की अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग एटीएम का इस्तेमाल कर उसके खाते से 1लाख12 हजार 800 निकाल लिए हैं ।
