Friday, November 28, 2025

एसीसीयू रायपुर की टीम ने बदमाशों दौड़ा कर पकड़ा

भिलाई : न्यूज़ 36 : रसमडा ब्रिज के पास तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक अपनी एक महिला मित्र के साथ राजनांदगांव से वापस भिलाई लौट रहा था। रास्ते में रसमड़ा ब्रिज के पास रुका और बाथरूम करने के लिए कार से उतरा इसी दौरान तीनों बदमाश वहां पर पहुंचे और बाथरूम करने की जगह को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने अपने पास से चाकू निकाल कर पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय से ही रायपुर एसीसीयू की टीम वहां से होकर राजनांदगांव की तरफ से आ रही थी। टीम के लोगों ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और अंजोरा चौकी पुलिस के हवाले किया। वहीं घायल को भी अस्पताल पहुंचाया। अंजोरा चौकी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रिसाली निवासी पवन कसेर “24” वर्ष सोमवार को अपनी एक महिला मित्र प्रियंका लांजेवर के साथ राजनांदगांव में अपने दोस्त राहुल निर्मलकर से मिलने गया था। उससे मिलने के बाद वे लोग वापस भिलाई लौट रहे थे। रात करीब 9:30 बजे वे लोग बायपास रोड पर रसमड़ा ब्रिज के पास रुके। पवन कसेर बाथरूम करने के लिए कार से उतरा और प्रियंका कार में बैठी ही थी। इसी दौरान आरोपी भावेश राव, दीपक यादव और आकाश निर्मलकर वहां पहुंच गए। तीनों आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि वह उस जगह पर बाथरूम ना करें ऐसी बात को लेकर आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया। और अपने पास से चाकू निकालकर पीड़ित के गले पर बाएं तरफ हमला कर दिया। आरोपियों ने दूसरी बार भी चाकू चलाया, जिसे रोकने के चक्कर में पीड़ित के बाएं हाथ पर भी चोट लग गई। इसी दौरान रायपुर एसीसीयू की टीम राजनांदगांव की तरफ से लौट रही थी पुलिस जवानों ने आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ा और अंजोरा पुलिस के हवाले किया । वहीं घायल पवन कसेर को भी नेहरू नगर चौक स्थित पल्स अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पवन कसेर के भाई योगेश्वर प्रसाद कसेर ने अंजोरा पुलिस से घटना की शिकायत की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news