Friday, November 28, 2025

बायोमेट्रिक पर श्रमिक नेता नाराज यूनियन का साथ नहीं देते कर्मी

कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया ,प्रबंधन भी मनमानी पर उतरा

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई स्टील प्लांट में 1 जुलाई 2024 से बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके लिए हिंद मजदूर सभा एचएमएस के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एच एस मिश्रा ने कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका तर्क है, कि बीएसपी के कर्मी जरूरत के समय यूनियन का साथ नहीं देते इसलिए प्रबंधन मनमानी पर उतारू है। सेल व बीएसपी के प्रबंधन कर्मियों में भय और भ्रम पैदा कर उनकी एकता में दरार डालने का काम कर रही है। सयंत्र कर्मचारियों को यूनियनों के आंदोलन में खुद भागीदारी तय करनी होगी।

कर्मियों का नहीं मिलता साथ :- एच एस मिश्रा ने बताया कि कर्मियों के 39 महीने का एरियर्स, रात्रि पाली भत्ता और एचआरए सहित पूर्णकालिक वेज रिवीजन के लिए आवाज बुलंद की जाती है। वहीं यूनियन के इन प्रयासों को बीएसपी कर्मचारियों का साथ जैसा मिलना चाहिए वैसा मिलता नहीं है। इसके विपरीत यूनियन नेताओं और एनजेसीएस सदस्यों के बारे में अभद्र अमर्यादित बयान दिया जाता है। उन्होंने कहा है कि बीएसपी में कर्मियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है । इसका एक और प्रत्यक्ष उदाहरण 1 जुलाई से लागू की गई बायोमेट्रिक अटेंडेंट सिस्टम है । प्रबंधन कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करें और बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को वापस ले, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एक बार सिर्फ चार घंटे के लिए सारे कर्मचारी सयंत्र से बाहर निकल जाए, उसी दिन प्रबंधन पिछले समय के सभी देयकों का भुगतान करने घुटने टेक देगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news