Friday, November 28, 2025

आगजनी, बदला लेने जुर्म दर्ज, तीन गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : छावनी पुलिस ने तीन अलग-अलग अपराधों में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अपने ही घर में आग लगा दी थी। वहीं अन्य आरोपियों में से एक ने उधार का पैसा मांगने पर मारपीट के बाद दांत से अंगुली काट दी थी, और एक आरोपी ने शराब के लिए रुपए न मिलने पर मारपीट की थी। छावनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा। होंडा शोरूम के पास रहने वाली मोहिनी लांजेवर ने अपने ही पति रॉकी लांजेवार वार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, कि पति ने घर पर आग लगा दी है। पीड़िता ने पूर्व में पति के खिलाफ शिकायत भी की थी इसके चलते वह जेल में था शुक्रवार को पीड़िता अपने ससुराल एसीसी कंपनी के पास श्रमिक नगर जामुल गई थी देर रात करीब 1:00 बजे उसके पति रॉकी ने उसे फोन कर बताया कि उसने अपना बदला ले लिया है। इस पर पीड़िता फौरन अपने घर आई और देखा तो आरोपी ने घर में आग लगा दी थी। जिस घर के बेड, टीवी, डाइनिंग टेबल सहित पूरा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया था। इसके बाद पीड़िता ने छावनी थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी।ओ पुलिस ने आरोपी रॉकी लांजेवर के खिलाफ अपराध दर्ज गिरफ्तार किया। दूसरे मामले में श्रवण किराना स्टोर के पास जेपी नगर निवासी राम अवतार सिंह ने आरोपी बच्चु सिंह “35” वर्ष निवासी बैकुंठ धाम कैंप 2 के खिलाफ शिकायत की थी। पीड़ित फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है, उसे आरोपियों को उधार में कपड़े दिए थे जिसका उसे 20,000 लेना था। शुक्रवार की शाम को आरोपी श्रवण किराना स्टोर के पास मिला तो पीड़ित ने उसे अपने रुपए मांगे इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और दांत से उसकी अंगुली काट दी। तीसरे मामले में सोनिया गांधी नगर कैनाल रोड निवासी दीप सिंह से देना बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला निवासी और सोनू “26” वर्ष ने उसे शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे इनकार करने पर उससे मारपीट की थी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news