भिलाई : न्यूज़ 36 : रविवार जून को मार्शल आर्ट्स की संस्था कारा-कु-जू-बो-काई-कॉन फुल कॉन्टैक्ट कराते द्वारा कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हाउसिंग बोर्ड भिलाई में संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरीराव के मार्गदर्शन में सीनियर परीक्षक रामकुमार पाण्डेय, भरत साहू, लक्ष्मी तिवारी एवं सहायक परीक्षक दीपेश आहूजा, अनुज दहाते, काजल बेहेरा एवं साक्षी साहू की देखरेख में सपन्न हुआ।
इस ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से खिलाड़ियों का स्टैमिना, बॉडी कंडीशनिंग, काता, कुमिते, एटीकांस एवं फुल कॉन्टैक्ट फाइट की पावर और टेकनिक को परखा गया।
अंत में सभी सफल छात्र-छात्राओं को संस्था के डायरेक्टर द्वारा प्रमाण-पत्र और बेल्ट प्रदान किया गया।

ग्रेडिंग परीक्षा के सफल छात्र-छात्राएं :
डार्क ग्रीन बेल्ट तृतीय- अद्वितीय द्विवेदी, पीहू लांजेवार, आन्या राज, तेजस राज, दीपांश डहरिया, वी काव्यांश, वाय अधृत मूर्ति, देवेश कुमार।
डार्क ग्रीन बेल्ट द्वितीय – खुशी तिवारी, हिमांश छिब्बर, अविनाश कुमार, ओजस चौहान, महक फातिमा, राज आर्यन।
डार्क ग्रीन बेल्ट प्रथम – तृप्ति साहू, जी श्रीहर्ष, गीतेंद्र डहरिया।
यलो बेल्ट द्वितीय – तरनवीर सिंह, लक्ष्य ढांगले, काव्यांश देवांगन, कृष्णेंदु एस आर, पूर्णेंदु एस आर, समर चौहान, जानवी चौहान।
यलो बेल्ट प्रथम – तृषा जैन, रूही शर्मा
डार्क ब्लू बेल्ट द्वितीय – एम प्रथमेश, अविष मनरल, पाखी अग्रवाल, गौरव कुमार, निशिता भगत, कश्वी सूरी, कविश सूरी, सोहम जोशी, कृतिका यादव, अथर्व घिके।
डार्क ब्लू बेल्ट प्रथम- दक्ष नाग।
ऑरेंज बेल्ट- हर्षिता सिंह, पूर्वी, रिद्धि।
