Friday, November 28, 2025

एनसीसी के पॉचवे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

दुर्ग : न्यूज़ 36 : 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई में 20 जून से 29 जून 2024 तक 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कैप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान के उद्घाटन भाषण एवं कैडेटों की रैंक सेरेमनी से प्रांरभ हुआ।
उन्होंने बताया कि इस शिविर दुर्ग, बालोद व बेमेतरा जिले के विभिन्न कॉलेज एवं स्कूल के कुल 602 कैडेटों व 11 एनसीसी ऑफिसर/केयर टेकर ने भाग लिया है। उन्होंने कैडेटों को कैंप में आने वाले दिनों होने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जैसे गणतंत्र दिवस परेड कैंप, थल सेना कैंप व एसएसबी सलेक्शन के लिए कैडेटों को विशेष कक्षाओं एवं प्रशिक्षण देना। कैडेटों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता विकसित करने, हेल्थ एवं हाइजीन, फायर सेफटी जैसे आदि पहलुओं के लिए लगातार विशेष कक्षाएं एवं गेस्ट लेक्चरों का आयोजन किया जाऐगा।


कैडेटों डिल, खेलकूद व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
इस शिविर मेें सूबेदार मेजर भूपति थापा
एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए एनसीसी अधिकारी मौजूद रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news