Friday, November 28, 2025

युवक पर चाकू से वार करने वाले आरोपी गए जेल

दुर्ग : न्यूज़ 36 : पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी देते और मारपीट कर धारदार चाकू से वार करने वाले आरोपियों को पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पद्भनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भदोरिया के नेतृत्व में पुलिस एवं पेट्रोलिंग टीम ने इस मामले में आरोपी ओमप्रकाश उर्फ पप्पी देवांगन, रीतेंद्र यादव उर्फ दादू सहित चार नाबालिक को पकड़ा है। दो आरोपियों को जेल दाखिला किया गया है वही एक आरोपी लोकेश साहू अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लाल राम साहू गायत्री किराना स्टोर के पास वृंदा नगर बोरसी में रहता है और वह टाइल्स फिटिंग का काम करता है। 16 जून की रात्रि प्रार्थी लाल राम साहू अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोया था रात्रि लगभग 11:00 बजे पप्पी देवांगन अपने अन्य साथियों के साथ उसके साथ घर के पास आया और लाल राम साहू के बेटे सूरज साहू का नाम लेकर जोर-जोर से आवाज देकर पीछे दरवाजे से बोला कि सूरज बाहर निकाल आवाज सुनकर उसका बेटा सूरज साहू गेट को खोला। पप्पी देवांगन अपने साथियों के साथ खड़ा था प्रार्थी के लड़के द्वारा दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उसका हाथ पकड़ कर बाहर खींचा। इसके बाद आरोपियों ने गाली ग्लोज करते हुए कहा कि आज तुझे देखता हूं, तू पिछले बार मुझसे मारपीट किया था अब छुप कर बैठा है। यह कर पप्पी देवांगन द्वारा धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसके अपने पास से रखे धारदार चाकू से पीठ कमर में मारकर उसे घायल किया। उसके अन्य साथी गण के द्वारा डंडा हुआ ईटा से मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाई। गाली गलौज मारपीट शोरगुल की आवाज सुनकर जब प्रार्थी बाहर आया तो देखा की पप्पी देवांगन एवं उनके साथी गण के द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट की जा रही थी। मारपीट करते देख वह बीच बचाव करने गया तो सभी उसे देखकर भाग गए। लाल राम साहू ने 112 डायल की मदद से सूरज साहू को जिला अस्पताल दुर्ग में ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 294, 323, 324, 506 तथा 25- 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news