Friday, November 28, 2025

समलैंगिक दोस्त की हत्या करने वाला गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : तीन दिन पहले वैशाली नगर में हुए युवक की हत्या के गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्या कांड में कामधेनु विश्वविद्यालय के छात्र को गिरफ्तार किया है । आरोपी और मृतक समलैंगिक थे। दोनों की एक ऐप पर पहचान हुई थी। इसके बाद सोमवार की रात को दोनों पहली बार मिले थे साथ में शराब पीने के बाद दोनों ने आप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाएं और उसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते यह हत्याकांड की घटना हुई। वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की। पत्रकार वार्ता में एएसपी सुखनंदन राठौर और क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वैशाली नगर निवासी वेदांत शर्मा “24” वर्ष की हत्या के मामले में ग्राम सालवन थाना असंध जिला / करनाल हरियाणा निवासी अनमोल राणा “21” वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा का छात्र है, और वर्तमान में विद्यागिरी हॉस्टल अंजोरा में रहकर पढ़ाई कर रहा था । पुलिस ने बताया कि वेदांत शर्मा और आरोपी अनमोल राणा की पहचान एक ऐप से हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी अनमोल राणा और वेदांत शर्मा ने घटना की रात को साथ में शराब की थी। जांच में पता चला कि आरोपी अनमोल राणा की वेदांत के अलावा सेक्टर 4 के भी एक युवक से दोस्ती थी वेदांत की हत्या के बाद आरोपी अनमोल वहां से निकाला और सेक्टर 4 निवासी दोस्त से मिला इसके बाद उन दोनों के बीच भी आप्राकृतिक संबंध बने। इसके बाद वह अपने हॉस्टल चला गया था।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news