Friday, November 28, 2025

दुर्ग कातुल बोर्ड पेट्रोल पंप में चाकू बाजी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : विवाद सुलझाने आए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को दो युवकों ने चाकू मार दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 दिन बाद तीन नाबालिक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना 16 जून की शाम की है पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं तीनो नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। कातुल बोर्ड दुर्ग निवासी तोष करायत ने स्मृति नगर पुलिस को सूचना दी की 16 जून की शाम 6:30 बजे ऑटो चालक एवं पांचों आरोपियों के मध्य किसी बात पर मारपीट हो रही थी। बटालियन स्थित पेट्रोल पंप में काम करने वाले रामचरण यादव, परमेश्वर, प्रमोद दुबे, रवि शंकर सेन व अन्य लोग बीच बचाव करने पहुंचे। इस पर आरोपी भड़क गए और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। पेट्रोल पंप के कर्मचारी रवि शंकर सेन के सीने एवं शरीर में बटनदार स्टील के चाकू से वार कर दिया। रवि शंकर सेन को गंभीर चोट आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों व नाबालिकों को गिरफ्तार किया गया। तीनों नाबालिकाओं को बाल संप्रेषण गृह पुलगांव भेज दिया गया। वहीं दो आरोपी राहुल उर्फ राहुलिया सिंह “23” वर्ष निवासी संजय नगर, करण चंद्राकर 19 वर्ष निवासी लोहार पारा कृष्णा नगर सुपेला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news