Friday, November 28, 2025

प्रवेश के लिए आवेदन का पोर्टल खुला

एलएलएम प्रथम सेमेस्टर में अलग से खुलेगा पोर्टल

दुर्ग : न्यूज़ 36 : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सत्र 2024- 25 के तहत प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । स्नातक प्रथम सेमेस्टर व पूर्ववत स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा में नियमित प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पद्धति से प्रवेश आवेदन फार्म 18 जून से प्रारंभ किया जा चुका है इसके लिए प्रथम चरण द्वितीय चरण वाकुलपति डॉक्टर अरुण पलटा की अनुमति से तृतीय चरण के लिए प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बताया की तिथियों व कक्षाओं के विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि एलएलएम प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पोर्टल पृथक से खोला जाएगा। परीक्षा विभाग के उप कुल सचिव डॉक्टर राजमणि पटेल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के वार्षिक वी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन में अकादमीक कैलेंडर व प्रवेश मार्गदर्शीका सिद्धांत जारी किया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में विषय समूह संयोजन भी संलग्न किया गया है। जिसका अवलोकन विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर कर सकते हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news