Friday, November 28, 2025

एस डीआर एफ ने एनसीसी कैडेट को फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया

दुर्ग : न्यूज़ 36 : 37 छत्तीसगढ़ बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 3 जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई में एनसीसी कैडेट को एसडीआरएफ की टीम ने फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया। एसडीआरएफ की टीम ने एनसीसी के कैडेटों को फायर के प्रकार और उसको बुझाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। एसडीआरएफ की टीम ने एनसीसी के कैडेटो को विभिन्न प्रकार के आग जलाकर उनको बुझाने के तरीकों का प्रयोग करके दिखाया। और साथ ही एनसीसी कैडेटो को आग बुझाने में सम्मिलित कर उनको प्रशिक्षण दिया। टीम ने एनसीसी के कैडेटों के द्वारा पूछे आग से संबंधित पूछे गए सवालों का उत्तर भी दिया। इस प्रशिक्षण में कैंप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान, सूबेदार मेजर भूपति थापा एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए एनसीसी अधिकारी कैंप एजुटेंट ऑफिसर कैप्टन चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले, लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे ,लेफ्टिनेंट संतोष यादव, चीफ ऑफिसर ए के सिंह, सेकंड ऑफिसर वैशाली गोदामकर, सेकंड ऑफिसर प्रदीप रामटेके, थर्ड ऑफिसर सचिन शर्मा ,थर्ड ऑफिसर तोप सिंह, थर्ड ऑफिसर जयप्रकाश, थर्ड ऑफिसर गोवर्धन साहू एवं पीआई स्टाफ सम्मिलित हुए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news