भिलाई : न्यूज़ 36 : सेप्टिक टैंक की सप्लाई में लगे कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई । सफाई कर्मी को टैंक से निकाल कर एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर लगते ही उसके स्वजनों ने पूर्व पार्षद के घर जमकर हंगामा कर दिया। 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग करने लगे । पुलिस की समझाइए बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मृत ठेका श्रमिक का नाम चंद्रमणि साहू उम्र “35” वर्ष निवासी छावनी बताया गया है। छावनी पुलिस के मुताबिक वार्ड 27 शास्त्री नगर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा का घर है। घर में सेप्टिक टैंक की सफाई का काम उन्होंने निजी ठेकेदार राम अवतार को दिया था। राम अवतार ने चंद्रमणि को सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए भेजा था। बुधवार सुबह चंद्रमणि टैंक सफाई के लिए पहुंचा था। टैंक का गंदा पानी बाहर निकालने के लिए मोटर लगाया था। मोटर चालू नहीं हो रहा था इसे चेक करने के लिए चंद्रमणि टैंक में उतरा जैसे ही उसने मोटर को हिलाया वह चालू हो गया और पूरे टैंक में करंट फैल गया। चंद्रमणि को छटपटाते देख फौरन मोटर बंद किया गया। पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा व वँहा मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छावनी थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद मर्ग कायम कर चंद्रमणि के शव को सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में भिजवा दिया। जहां दोपहर उसका पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सोपा गया। श्रमिक चंद्रमणि के मौत की जानकारी लगते ही उसके स्वजन पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा के घर पहुंच गए। मुआवजे की मांग को लेकर स्वजनों ने जमकर हंगामा भी किया। वह 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे थे। पूर्व पार्षद ने कहा उनसे जितना बन सकेगा सहयोग करेंगे। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ ।
दिवंगत की पत्नी को सौंपा 3 लाख का चेक
कांग्रेस नेता जानिसार अख्तर की पहल पर सीएसपी व थाना प्रभारी की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को पूर्व पार्षद जोहान सिन्हा व ठेकेदार ने डेढ़- डेढ़ लाख रुपए का चेक सौंपा। वहीं कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू ने महापौर नीरज पाल से मृतक की पत्नी को निगम में सफाई कामगार रखने की मांग की जिस पर सहमति बनी। वहीं कलेक्टर ने मृतक के दोनों बच्चों की पढ़ाई स्वामी आत्मानंद स्कूल में निशुल्क करने की सहमति दी।।।
